-
Advertisement
SSC GD Constable परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, हजारों भर्तियों का ऐलान
नई दिल्ली। SSC ने सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में GD Constable और असम राइफल में राइफलमैन के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन पदों के लिए 24 नवंबर 2023 को नोटिफिकेशन जारी होगा। आवेदक ssc.nic.in पर जाकर 28 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। SSC GD Constable भर्ती परीक्षा 2023-2024 का आयोजन फरवरी 2024 में होगा। परीक्षा की तारीखों का विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी कर दिया जाएगा। GD Constable भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की हजारों वैकेंसी भरी जाएंगी।
इससे पहले SSC ने GD Constable भर्ती परीक्षा 2022 में 50 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली थीं। इस बार भी बंपर वैकेंसी की उम्मीद है।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में GD Constable के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब हिंदी व इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगी। गृह मंत्रालय के इस फैसले से GD Constable भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा में परीक्षा दे सकेंगे। इससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।
योग्यता – कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट रहेगी।
चयन – सबसे पहले लिखित परीक्षा (Computer Based) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक काटा जाएगा। फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
PST- शारीरिक योग्यता संबंधी नियम
लंबाई
- पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.
- महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.
- सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)
फाइनल मेरिट
जो पीईटी और पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे।