-
Advertisement
हिमाचल की बेटी सीमा की एक और उपलब्धिः 5 हजार मीटर दौड़ में जीता सिल्वर
हिमाचल के जिला चंबा (Chamba) के एक छोटे से गांव के साथ संबंध रखने वाली सीमा ने दोहरी सफलता हासिल की है और चंबा का नाम एक बार फिर रोशन किया है। उड़नपरी सीमा (Seema) ने 62वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में अब 5 हजार मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता है। इससे पहले सीमा ने गुरुवार के दिन गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। जिस पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) ने सीमा को ट्वीट के जरिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम ने लिखा-
‘हौसले की उड़ान हैं बेटियां,
प्रदेश की शान हैं बेटियां।
प्रदेश के चम्बा जिले की बेटी सीमा को बेंगलुरु में अयोजित 62वीं राष्ट्रीय ओपन एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने पर हार्दिक बधाई। सीमा ने अपने शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रौशन किया है। प्रदेश की यह बेटी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते है। मुझे पूरा विश्वास है कि सीमा भविष्य में भी इसी प्रकार प्रदेश को गौरवान्वित करती रहेंगी’।
हौसले की उड़ान हैं बेटियां,
प्रदेश की शान हैं बेटियां।
प्रदेश के चम्बा जिले की बेटी सीमा को बेंगलुरु में अयोजित 62वीं राष्ट्रीय ओपन एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। सीमा ने अपने शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम… pic.twitter.com/eLEJldXzjZ— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 13, 2023
2024 में पेरिस ओलंपिक में भाग लेना सीमा का लक्ष्य
आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता बेंगलुरू (bengaluru) के श्री कंटीरावा आउटडोर स्टेडियम में चल रही है। 11 अक्टूबर से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन 15 अक्टूबर को होगा। इससे पहले भी सीमा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। सीमा ने बताया कि उसका लक्ष्य साल 2024 में पेरिस ओलंपिक में भाग लेना है। सीमा ने प्रशिक्षकों और साई, एनसीओई भोपाल के अन्य खेल स्टाफ का आभार जताया है और कहा कि मैं अपनी मां के आशीर्वाद से आज इस मुकाम तक पहुंची हूं।