-
Advertisement
हिमाचल में पंचायत उपचुनाव का बज गया बिगुल, 200 सीटों पर होंगे इलेक्शन; जाने कब होगा मतदान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायत उप चुनाव (Panchayat By-Election) का बिगुल बज गया है। प्रदेश की पंचायतों में 200 खाली सीटों को भरा जाना है। जिसमें 9 पंचायत समिति (बीडीसी), 9 प्रधान, 12 उप प्रधान, लगभग 170 पद वार्ड मेंबर की सीटों को भरा जाएगा। इन सीटों को भरने के लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को वोटर लिस्ट बनाने का शेड्यूल (Voter List Making Schedule) जारी किया है। वोटर लिस्ट बनने के बाद ही चुनावों की तिथियों (Dates of Elections) का ऐलान किया जाएगा।
स्टेट इलेक्शन कमीशन ने जारी किया वोटर लिस्टें बनाने का शेड्यूल
मंगलवार को इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पंचायतों में 13 मार्च को वोटर लिस्ट का प्रकाशन करना होगा। उपचुनाव (By-Election) के लिए सभी जिला डीसी को 31 मार्च तक वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि जो युवा पहली जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह वोट बनाने के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके लिए उन्हें रिवाइजिंग अथोरिटी (पुनरीक्षण प्राधिकारी) के समक्ष 14 से 18 मार्च तक दावा पेश करना होगा। वहीं 23 मार्च तक वोटर लिस्ट (Voter List) पर लोगों की आपत्तियों एवं सुझावों का रिवाइजिंग अथोरिटी द्वारा निपटारा करना होगा। जबकि 27 मार्च तक रिवाइजिंग अथॉरिटी के आदेशों के खिलाफ अपील की जा सकेगी। अपीलिंग ऑफिसर को 29 मार्च तक अपील का निपटारा करते हुए 31 मार्च को अंतिम वोटर लिस्ट जारी करनी होगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में करीब 200 सीटें खाली हैं। यह सीटें कुछ पंचायत प्रतिनिधियों के निधन तो कुछ के नौकरी लगने और कुछ के अन्य कारणों के चलते खाली हुई हैं। जिसमें पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर के अलावा जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य की 200 सीटें शामिल हैं। इन्हीं खाली सीटों को भरने के लिए इलेक्शन कमीशन ने उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। स्टेट इलेक्शन कमीशन (State Election Commission) ने सभी जिला डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वोटर लिस्ट तैयार करने को कहा है। वोटर लिस्ट बनते ही इलेक्शन कमीशन मतदान की तिथि का ऐलान करेगा।
गगरेट में जिला परिषद का चुनाव तय
बता दें कि हिमाचल में सबसे बड़ा चुनाव ऊना के गगरेट जिला परिषद वार्ड का है। यहां से पूर्व जिला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनके एमएलए बनने के बाद यह सीट खाली है।