-
Advertisement
प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने ऐसा क्यों कहा, चोर खुद कोतवाल को डांट रहे
शिमला। कांग्रेस सत्ता में होती तो प्रदेश को लूट कर खा जाती… सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam thakur ) के दिए इस बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (kuldeep singh rathor)ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा आज देश में कांग्रेस की बनाई सरकारी सम्पतियों को जिस प्रकार एक.एक कर बेच रही हैए उसी दिशा में प्रदेश सरकार भी चली है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में हुए उपचुनावों में जिस तरह भाजपा का सफाया हुआ है, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को हार का सामना करना पडे़गा।
यह भी पढ़ें: SHO पर दुर्व्यवहार के आरोप, छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने गई थी नाबालिग
भाजपा नेताअपनी नाकामियों को छिपाने के लिए व प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज प्रदेश को 67 हजार करोड़ से अधिक कर्जे में डूबो दिया है। उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद प्रदेश सरकार लोगों व कर्मचारियों से बड़े बड़े वादे कर रही हैए खजाना खाली पड़ा है और सपने बड़े दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने कि अगर मुख्यमंत्री (chief minister) को गरीबों व किसानों को चिंता होती तो वह उनको कोई राहत देते हुए उनके कल्याण को योजनाएं चलाते।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को न तो किसानों की कोई चिंता है और न ही बागबानों की।आज प्रदेश में न तो खाद ही मिल रही है और न बागवानों को कीट नाशक। राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोविड से निपटने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है और मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। राठौर ने वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया पर भी पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास मजबूत नेतृत्व भी है और दिशा भी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिशा बिल्कुल सही है। वह लोगों को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने की दिशा की ओर मजबूती से बढ़ रही हैए इसलिए पठानिया को अपनी पार्टी भाजपा की चिंता करनी चाहिए न कि कांग्रेस की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…