- Advertisement -
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची नाबालिग और उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार (misbehave) का मामला सामने आया है। संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने के बाद अब नाबालिग (minor) और उसकी मां ने अतिरिक्त दंडाधिकारी चंबा को शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला ने बताया कि थाना प्रभारी चुवाड़ी ने उनका शिकायत पत्र फाड़ दिया और ढुलमुल कार्रवाई करते हुए देर रात 8 बजे से रात 3 बजे तक महिला और अन्य परिजनों को थाने में बिठाए रखा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो बार शिकायत पत्र को फाड़ा और फिर अपने ढंग से नाबालिग से लिखवाया। शिकायतकर्ता के अनुसारा एसएचओ और जांच अधिकारी ने उनको लगातार धमकाने की कोशिश की और गलत शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि एसएचओ ने कहा थाना उसका है और वह किसी को भी यहां से निकाल सकता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एसएचओ ने कहा कि अगर वो नाबालिग ने होती तो वह उसे अंदर कर देता। एसडीएम अमित मेहरा ने नाबालिग व उसके परिजनों को मामले की जांच करवाने का भरोसा दिया है। वहीं, एसएचओ रमन चौधरी ने आरोपों से इंकार करते हुए कानून के तहत कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने दूसरे पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
- Advertisement -