-
Advertisement
Himachal : ब्लैकमेलिंग के चक्कर में फंसा आरटीआई एक्टिविस्ट, 50 हजार सहित धरा
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम (State Vigilance and Anti-Corruption Bureau Team) ने आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI activist) को ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) के मामले में 50 हजार रुपये सहित रंगे हाथ दबोचा है। मामले की शिकायत विनोद कुमार ने की थी, जिसके बाद स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: Kangra: बिजली बोर्ड का जेई 10 हजार रिश्वत लेते Arrest, फैक्टरी निरीक्षण रिपोर्ट को मांगें थे पैसे
बता दें कि आरोपी यशपाल निवासी बिझड़ी ने सीएम हेल्पलाइन में विनोद कुमार के खिलाफ शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई थी। शिकायत वापस लेने की एवज में वह विनोद कुमार से 50 हजार रुपये की की मांग कर रहा था। मामले की शिकायत विनोद कुमार ने विजिलेंस में की। शिकायत मिलने के बाद पर स्टेट विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और जब शुक्रवार को आरोपी पैसे लेने के लिए बाजार पहुंचा तो उसे रंगे हाथ दबोच लिया। डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर (DSP Vigilance Hamirpur) लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group