-
Advertisement
रिज पर Atal Bihari Vajpayee की मूर्ति बनकर तैयार, अब अनावरण का इंतजार
शिमला। राजधानी शिमला के रिज में स्थित पदम देव परिसर में भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर मूर्ति का विधिवत अनावरण किया जाएगा। मूर्ति को स्थापित करने के लिए कुल आठ फीट ऊंची नींव तैयार की गई है और इसके ऊपर नौ फीट लंबी अटल की प्रतिमा (Statue) स्थापित की गई है। प्रतिमा में 85 फीसदी लोहे का इस्तेमाल किया गया है और 15 फीसदी तांबा, कांसा और पीतल का उपयोग किया गया है।
यह भी पढ़ें: माराडोना को #PM_Modi ने दी श्रद्धांजलि, गोवा में स्थापित होगी विशाल प्रतिमा
जयराम सरकार (Jai Ram Govt) और बीजेपी संगठन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगा। रक्त दान शिविर, जरूरमंदों को कपड़े व फल वितरण करने के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने बताया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का देश में बड़ा योगदान रहा है। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया जाएगा। इस दिन पूर्व पीएम की कविताओं, रचनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही मास्क (Mask) और सैनिटाइजर भी बांटे जाएंगे।