-
Advertisement
हिमाचल: किन्नौर में फिर गिरा एचआरटीसी बस पर मुसीबतों का पहाड़, एक महिला समेत किशोर घायल
रिकांगपिओ। हिमाचल (Himachal) के किन्नौर (Kinnour) के न्यूगलसेरी में एक बार फिर पहाड़ों की दरकने की खबर सामने आई है। ताजा मामले में न्यूगलसेरी के पास से जब एचआरटीसी की बस मंडी से रिकांगपिओ की ओर जा रही थी, तभी पहाड़ से पत्थर गिरने का क्रम शुरू हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में भारी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, बस सवार दो यात्रियों को हल्की चोंटे आई है।
यह भी पढ़ें: पिता की तलाश में बेटा निकला, शव देखकर धड़ाम से जमीन पर बैठ गया
सीएसी भावनगर में चल रहा इलाज
किन्नौर के कल्पा गांव के अनुभव कुमार (19) और जानी गांव निवासी अनिता (42) को इलाज के लिए सीएचसी भावानगर में भर्ती किया गया है। बता दें कि बीते दो दिन पहले न्यूगलसेरी के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ था। जिसमें एचआरटीसी की एक बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी एक दर्जन से अधिक लोग लापता है।