-
Advertisement
मणिकर्ण में शराबियों ने पर्यटकों पर बरसाए पत्थर, नदी में डूबने से एक मरा
कुल्लू। मणिकर्ण में हरियाणा के पांच पर्यटकों (Tourists) पर शराब के नशे में धुत युवकों में पत्थर बरसा दिए। इस कारण एक पर्यटक नदी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस अपराध में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी (SP Gurdev Sharma) गुरदेव शर्मा ने कि इस घटना के बारे में अशोक विहार वासी प्रतीक कुंडू ने पुलिस को सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने चार दोस्तों संग मणिकर्ण में आया था। वे वादियों में घूम रहे थे। वे 14 जुलाई को मणिकर्ण (Manikaran) आए थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: टुकड़ों में मिले युवक के शव मामले में नया खुलासा, परिजनों ने चचेरे भाइयों पर जताया शक
16 जुलाई को वे पांचों बरशैणी के लिए निकले। इसी दौरान वे खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर आइस प्वाइंट नामक जगह पर वे कैफे में बैठ गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने शराब के नशे में धुत होकर लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस पत्थरबाजी के दौरान तुषार और नितिन तो भागने में सफल रहे मगर रोहित आगे नहीं आया। वह पत्थर गिरने के दौरान नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बरशैणी वासी तमांग, संगत राम, नेपाल वासी संदीप कुमार, सूरज बहादुर, मनोज कुमार और चंबा वासी नवदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…