-
Advertisement
पति-पत्नी के बीच का यह किस्सा ट्विटर पर वायरल, चार लाख से ज्यादा लोग कर चुके लाइक
पति-पत्नी के मजाकिया वीडियो या जोक्स तो वैसे सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तैरते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक ट्विट ने ट्विटर (Twitter) पर धमाल मचा रखा है। पति-पत्नी (Husband and Wife) के बीच सामान लाने को लेकर हुए वाक्ये (Story) का ट्विट इन दिनों खूब वायरल (Viral) हो रहा है। इसके वायरल होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे ट्विटर पर अब तक चार लाख 40 हजार से ज्यादा लाइक और 47 हजार से ज्यादा लोग रीट्विट कर चुके हैं।
https://twitter.com/DocAtCDI/status/1348539723342622723
पति-पत्नी के बीच का ये सारा किस्सा किचन से सामान लाने को लेकर है। इस किस्से को एक Doc नाम के यूजर ने शेयर किया था। इसके बाद से ये किस्सा ट्विटर पर तहलका मचाए हुए है। दरअसल व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सोफे पर बैठा था और दोनों टीवी देख रहे थे। इसके कुछ देर बाद व्यक्ति के फोन में एक मैसेज आता है, लेकिन व्यक्ति का फोन किचन में होता है। व्यक्ति मैसेज पढ़ने के लिए फोन लाने किचन जाता है। किचन में जैसे ही व्यक्ति फोन के मैसेज को ओपन करता है तो वो मैसेज किसी और का नहीं बल्कि उसकी पत्नी का होता है, जिसमें लिखा गया था कि किचन से वापस आते समय चिप्स लेते आना।