-
Advertisement
विधानसभा सत्र: सीएम जयराम ने मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने के दिए निर्देश
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज से शुरू हो गया है। आज पहले दिन की बैठक के बाद शाम को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में बीजेपी विधायक दल की बैठक (BJP Legislature Party Meeting) का आयोजन किया गया। बैठक में सदन में विपक्ष के आक्रामक होने की स्थिति में करारा जवाब देने की रणनीति बनाई गई। सत्ता पक्ष को आशंका है कि मानसून सत्र के कल दूसरे दिन कांग्रेस पिछले सत्रों की तरह हमलावर रुख अपना सकता है। क्योंकि यह आगामी उपचुनावों को लक्षित करेगी। मंगलवार को कई मुद्दों पर कांग्रेस (Congress) प्रश्नकाल में ही हंगामा कर सकती है। स्थगन जैसे प्रस्तावों को पेश कर सारा काम रोकने के लिए दबाव भी बना सकती है।
यह भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह बोलीं, कार्यकर्ताओं से फीडबैक के बाद लूंगी उपचुनाव लड़ने का फैसला
इस बार भी विपक्ष कोरोना, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को उठा सकता है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया है कि विपक्ष के हर तरह के रवैये पर पलटकर करारा जवाब देने की रणनीति बनाई गई। सीएम ने निर्देश दिए कि प्रश्नकाल चलने की स्थिति में मंत्री संभलकर और पूरी तैयारी से जवाब दें। पूरी तैयारी कर ही सभी सदन की बैठक में जाएं। यह बैठक देर रात तक चली। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा की बैठक 11 बजे शुरू होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group