-
Advertisement
Punjab में पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद हिमाचल DGP की कड़ी चेतावनी
शिमला। पंजाब में पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद हिमाचल पुलिस (Himachal Police) भी अलर्ट (Alert) हो गई है। आज जारी वीडियो संदेश में डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पुलिस कर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है। इसमें पंजाब पुलिस के पुलिस ऑफिसर (Police officer) का हाथ कट गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह पुलिस वालों के साथ नम्रता से व्यवहार करें। अगर कोई दुर्व्यवहार करेगा तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अब तक पुलिस ने प्रदेश में 764 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस मामले दर्ज नहीं करना चाहती है। इसलिए सभी पुलिस वालों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
यह भी पढ़ें: घरेलू हिंसा, ओवर चार्जिंग और कालाबाजारी की शिकायत को Dial करें यह नंबर, होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मोबाइल ट्रैकिंग और अन्य तरीके से क्वारंटाइन जंप करने वालों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं ऐसा करने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन में स्कूल या फिर पंचायत घर में रखा जाएगा। वहां पर लोगों को घर की अपेक्षा असुविधा से रहना पड़ सकता है। उन्होंने बैखासी के अवसर पर लोगों खासकर सिख समुदाय को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हमने सीखा है, पर्यावरण को हम ही खराब करते रहे हैं। धर्मगुरुओं के के आदेश की पालना नहीं की है। हम चंद पैसे के लिए पेड़ काटते हैं। अवैध खनन करते हैं। टूरिस्ट प्लेस पर गंदगी फैलाते हैं। मां गंगा को मां पुकार कर प्रदूषण फैलाते हैं। इसलिए पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं। वहीं, उन्होंने लोगों से पीएम केयर और सीएम कोविड फंड में दान करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि दान भी एक यज्ञ के बराबर है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बार हाथ धोना आदि ही हमारा धर्म है। कोरोना के दौर में नियमों का पूरी तरह से पालन करें।