-
Advertisement

स्मार्टफोन नहीं रख पाने वाले छात्र को भी पढ़ाना अब Teacher की जिम्मेदारी
शिमला। कोरोना( Corona) संकट के बीच हिमाचल प्रदेश( Himachal Pradesh) के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन( Online) पढ़ाई करा रहे टीचरों (Teachers)को अब हर दिन का ब्यौरा विभाग को देना पड़ेगा इसमें बताना होगा कि उन्होंने आज क्या पढ़ाया। हर घर पाठशाला की मॉनीटरिंग को शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने ये नए निर्देश दिए हैं। प्रदेश सचिवालय में हर घर पाठशाला कार्यक्रम की शिक्षा सचिव ने समीक्षा करते हुए उच्च, प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों सहित एसएसए( SSA) के परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को टीचरों से जोड़ा जाए। सभी टीचरों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए कि वे अपनी कक्षा के उन छात्रों को भी पढ़ाई करवाएं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं हैं। सभी स्कूल मुखियाओं को सुनिश्चित करना होगा कि विद्यालय का कोई भी छात्र पढ़ाई से वंचित ना रहे।
ये भी पढ़ेः शिक्षा विभाग को लेकर Cabinet का बड़ा फैसला, 34 EGS अनुदेशक बनेंगे ग्रामीण विद्या उपासक
शिक्षा सचिव ने निर्देश दिए हैं कि विभाग के अधिकारी रोजाना टीचरों को फोन करके यह पूछेंगे कि आज उन्होंने क्या पढ़ाया। टीचरों को बताना होगा कि अब तक उन्होंने कितना सिलेबस कवर( Syllabus cover) कर लिया है और अपना प्लान शेयर करना होगा। ऑनलाइन पढ़ाई का कंटेंट बनाने के लिए टीचरों को डिजिटल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शर्मा ने टीचरों के डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भी कर दिया है। यह प्रशिक्षण जेपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगणक विज्ञान अभियांत्रिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से करवाया जा रहा हैं। पहले चरण में प्रदेश के लगभग 270 केंद्रीय खंड स्त्रोत समन्वयकों और शिक्षक-प्रशिक्षण प्रभारियो को डिजिटल शिक्षा में प्रयोग होने वाले सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बुनियादी ज्ञान को लेकर 15दिन का प्रशिक्षण देकर सशक्त किया गया।