-
Advertisement
सैर को निकले थे सब इंस्पेक्टर, चक्कर आने से जमीन पर गिरे और चली गई जान
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में सुबह की सैर (Morning Walk) को निकले व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। व्यक्ति पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि सैर करते समय उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था। मिली जानकारी के अनुसार करसोग थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष राज का सोमवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। 55 वर्षीय संतोष राज 10 दिन पहले ही करसोग थाने में तैनात हुए थे। वहीं, आज सुबह जब वह अपनी दैनिक दिनचर्या के हिसाब से मॉर्निंग वॉक करने निकले तो उन्हें बीच रास्ते में अचानक से चक्कर आ गया और वो सड़क पर नीचे गिर पड़े। इसके बाद उन्हें वहां से उठा कर अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां थोड़ी देर के उपचार के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: तेंदुए ने युवक पर हमला कर किया घायल, वन विभाग ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा
मृतक सब इंस्पेक्टर संतोष राज मूल रूप से हमीरपुर जिले स्थित बड़सर के निवासी थे। डीएसपी करसोग (DSP Karsog) गीतांजलि ठाकुर ने कहा की पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष राज के शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि सुबह सवेरे पुलिस टीम को इस बात की सूचना मिली की पुराना बाजार के पास कोई शख्स गिरा पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो सड़क पर गिरा व्यक्ति सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector ) संतोष राज को पाया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स द्वारा इस बात की पुष्टि की गई सब इंस्पेक्टर का निधन (Death) हार्ट अटैक से हो गया है। गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संतोष राज के परिवार को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है, वे जल्द ही करसोग पहुंच जाएंगे।