-
Advertisement
सोशल मीडिया स्टार-राजस्थान पुलिस की एसआई नैना सस्पेंड -किडनैपिंग का आरोप
सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) एवं राजस्थान की सब इंस्पेक्टर (Rajasthan sub-inspector Naina Kanwal) नैना कैनवाल को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। रोहतक में दबिश के दौरान सब इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास बिना लाइसेंस की दो पिस्टल (Two Unlicensed Pistols) भी मिली हैं। नैना के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) में मामला दर्ज कर लिया गया है। नैना पर अपहरण का भी (Accused of Kidnapping) आरोप है। नैना कैनवाल हरियाणा की चर्चित पहलवान (Famous Wrestler from Haryana) भी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नैना की बड़ी फैन फॉलोविंग है। राजस्थान पुलिस की प्रशिक्षु (ट्रेनी) सब इंस्पेक्टर (Rajasthan Police Trainee Sub-Inspector) नैना को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित (Suspended) कर दिया है। आईजी इंटेलिजेंस की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।
हरियाणा केसरी हैं और अंतरराष्ट्रीय रेसलर है नैना
सब इंस्पेक्टर नैना हरियाणा केसरी (Naina is Haryana Kesari) हैं और अंतरराष्ट्रीय रेसलर है। खेल कोटे से नैना का सिलेक्शन वर्ष 2022 में राजस्थान पुलिस में हुआ था। सुताना (Panipat) की रहने वाली नैना अभी पांचवीं बटालियन आरएसी कैंप (5th Battalion RAC Camp) में तैनात थी। गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस ने (Kidnapping Case) किडनैपिंग के मामले में फरार बोहर (हरियाणा) निवासी सुमित नांदल की तलाश में नैना के फ्लैट (Delhi Police Raided Naina Flat) पर दबिश दी गई थी। दिल्ली पुलिस जब हरियाणा के रोहतक (Delhi Police Reached Rohtak) में दबिश देने पहुंची तो दरवाजा राजस्थान पुलिस की एसआई नैना ने खोला। नैना के हाथ में दो पिस्तौल थी, पुलिस को देख कर नैना ने दोनों पिस्तौल खिड़की से बाहर फेंक दीए पुलिस ने दोनों पिस्तौल बरामद कर ली। साथ ही नैना को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) भी कर लिया।
View this post on Instagram
वर्ष 2021 में दिल्ली में हुई थी किडनैपिंग
वर्ष 2021 में दिल्ली के उत्तम नगर (Uttam Nagar, Delhi) के ओम विहार निवासी पंकज कुमार और उसके दोस्त ऋषभ (Pankaj Kumar and his friend Rishabh) का कार में किडनैप कर लिया गया था। किडनैप के बाद उन उन्हें रोहतक में मस्तनाथ मठ के नजदीक एक मकान में ले जाकर टॉर्चर किया गया। इससे जुड़ा मामला दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन (Mohan Garden Police Station in Delhi) में दर्ज हुआ था। पुलिस के हाथ आरोपी सुमित नांदल तो नहीं लगा, लेकिन दबिश के दौरान नैना कैनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।