-
Advertisement
बंदे ने उधार के पांच हजार से शुरू किया धंधा, खडी कर डाली 16900 करोड़ की कंपनी
Moothedath Panjan Ramachandran: नेशनल डेस्क। जिंदगी में अगर कुछ करने की ठान ली जाए तो कोई भी काम असंभव नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी सफलता की कहानी को सुनकर आप भी अवश्य प्रेरित हो सकते हैं। हम बात कर रहे हैं ज्योति लेबोरेटरीज लिमिटेड के संस्थापक मुथेदाथ पंजन रामचंद्रन (Moothedath Panjan Ramachandran) की। जिन्होंने कभी उधार के पांच हजार रुपए से बिजनेस की शुरुआत की थी और आज वह 16,900 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं। एमपी रामचंद्रन की कंपनी कपड़ों की सुपर सफेदी के लिए उजाला नील (Ujala Neel) बनाती है। ऐसे में आइए जानते हैं रामचंद्रन ने कैसे हजारों को करोड़ों में बदला………..
कैसे की ज्योति लेबोरेटरीज की शुरुआत
रामचंद्रन ने पांच हजार का लोन लेकर ज्योति लेबोरेटरीज (Jyoti Laboratories) को शुरू किया था। कभी हार ना मानने और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज वह उन्होंने करोड़ों की कंपनी खड़ी की है। ज्योति लैब्स के फाउंडर रामचंद्रन अब कंपनी के मानद चेयरमैन हैं। रामचंद्रन केरल के त्रिशूर के रहने वाले हैं। रामचंद्रन ने सेंट थॉमस कॉलेज से बीकॉम पूरा किया। इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए अकाउंटेंट (Accountant) के रूप में काम किया। लेकिन वह बिजनेस करना चाहते थे, इसकी शुरूआत उन्होंने अपने घर से की। उन्होंने रसोईघर में जानकर कई बार कपड़े चमकाने के लिए इस्तेमाल होने वाला पोडक्ट बनाने की कोशिश की। बार-बार असफल होने के बाद उनकी जिज्ञासा और भी बढ़ती गई।
रामचंद्रन का प्रोडक्ट हुआ फेमस
एक बार जब उन्होंने केमिकल इंडस्ट्री (Chemical Industry) की मैग्जीन में पढ़ा कि कपड़ों को ज्यादा सफेद और चमकदार बनाने के लिए बैंगनी रंग का इस्तेमाल किया जाता है तो उन्होंने एक साल तक बैंगनी रंग के पदार्थों के साथ प्रयोग किया। आखिरकार उनका प्रयोग सफल हुआ और उन्होनें उजाला सुप्रीम फैब्रिक वाइटनर बनाने का फैसला किया। रामचंद्रन का प्रोडक्ट बाजार में आते ही छा गया और ‘चार बूंदों वाला उजाला’ नाम से हर घर में फेमस हो गया।
यह भी पढ़े:हल्दीराम की खत्म हो रही कहानी के पीछे का सच, क्यों आई बिकने की नौबत- यहां पढ़े सब कुछ
भाई से उधार लिए पांच हजार
लेकिन इसे कंपनी का रूप देने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसके लिए उन्होंने साल 1983 में अपने भाई से 5000 रु. उधार लेकर त्रिशूर में एक कारखाना खोला। उन्होंने अपनी बेटी ज्योति के नाम पर फैक्ट्री का नाम ज्योति लैब्स रखा। जब कंपनी ने उजाला सुप्रीम लिक्विड फैब्रिक वाइटनर लॉन्च किया तो कंपनी को सबसे बड़ी सफलता मिली। आज की बात करें तो कपड़े धोने के लिक्विड प्रोडक्ट्स (Liquid Products) के बाजार में ज्योति लैब्स एक बहुत बड़ा नाम है। देश की सबसे सफल कंपनियों में से ज्योति लेबोरेटरीज एक है।