-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/06/sudhir-1.jpg)
सुधीर बोले, तीन वर्षों में जयराम सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल
शिमला। कांग्रेस सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने प्रदेश बीजेपी के तीन दिवसीय मंथन शिविर पर तंज कसते हुए कहा है कि भगवा पार्टी की अंदरूनी चिंता का जो विषय इस शिविर से बाहर निकला है अब उसे इसे पीने को भी तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा है कि इस मंथन शिविर में बीजेपी की अंतर्कलह सामने आ चुकी है जिसे वह छिपाने का असफल प्रयास कर रही है। सुधीर शर्मा ने आज यहां कहा कि प्रदेश में इन तीन वर्षों में जयराम सरकार (Jai Ram Government) हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल (Failed) साबित हुई है। एक तरफ जहां सरकार और नौकरशाही के बीच कोई तालमेल नही रहा है वहीं दूसरी ओर संगठन और सत्ता का संघर्ष भी किसी से छिपा नहीं है। यही वजह रही है कि बीजेपी (BJP) के एक वर्ग ने नेतृत्व परिवर्तन (Campaign for Change) की मुहिम को छेड़ा है जिसे शांत करने के लिए बीजेपी को इस मंथन शिविर की जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा है कि अभी बीजेपी के नेतृत्व को लेकर मंथन पूरा नहीं हुआ हैएजिसे अब वह दिल्ली में करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें: उप-चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा का ये रहा समय-पढ़े क्या बोले जयराम
सुधीर शर्मा ने कहा कि अच्छा होता बीजेपी अपने इस मंथन शिविर में प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के साथ साथ कोरोना से प्रभावित बंद पड़े लोगों के व्यवसाय, पर्यटन उद्योग व उस जुड़े उद्योग को फिर से शुरू करने की किसी विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा करते व केंद्र सरकार से प्रदेश की आर्थिकी सुदृढ करने की कोई मांग या प्रस्ताव करते। सुधीर ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार का प्रदेश व लोगों की समस्याओं की ओर कोई भी ध्यान नहीं है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी की सरकार को कोई चिंता नहीं है। आज प्रदेश विकट परिस्थितियों से गुज़र रहा है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति (Economic Condition) पूरी तरह बिगड़ चुकी है। सरकार अपने खर्चे चलाने के लिए विकास के नाम पर कर्ज पर कर्ज ले रही है। विकास के नाम पर इन तीन वर्षों में एक ईंट तक नहीं लगी। बीजेपी के नेताओं ने कोरोना (Corona) की इस विपदा को अवसर में बदलने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। सुधीर शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी से लोगों का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा है कि अब बीजेपी कितने भी मंथन या चिंतन कर ले उसकी सत्ता से विदाई तय है।