-
Advertisement
हिमाचल: उफनती ब्यास नदी में बचाई थी आठ जानें, जाबांजों के हौंसलों को सम्मान देकर किया सलाम
सुजानपुर। बीस अगस्त को जांबाजों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए उफनती हुई ब्यास नदी (Rising Beas River) में छलांग लगाकर आठ लोगों की जान बचाई थी। इस दौरान खैरी के पवन कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार, बिक्रम राणा, अरुण कुमार, लोकेश कुमार, गोल्डी कुमार (Goldi Kumar) , महिंद्र सिंह के साथ थाती लोइयां के जगदीश चंद (Jagdish Chand) व आलमपुर के संदीप कुमार अविनाशए विजय कुमार, सुनील कुमार ने अपना फौलादी हौसला दिखाया था और इनकी जमकर तारीफ भी हुई थी। आज इन जांबाजों कोसर्व कल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान राजेंद्र राणा (Rajender Rana) ने कहा कि बीस अगस्त को ब्यास नदी ने रौद्र रूप धारण किया हुआ था। ऐसे में जब एनडीआरएफ टीमों के हौसले पस्त हो रहे थे तो ऐसी संकट की घड़ी में ग्राम पंचायत खैरी के बल्ला नामक के आठ लोग अपने जीने की उम्मीद ही छोड़ चुके थे।
ऐसे में इन जांबाजों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए इन फंसे हुए लोगों को बचाया। राणा ने कहा कि सर्व कल्याणकारी संस्था इनके साहस को सलाम करती है एवं सरकार से मांग करती है कि आपदा प्रबंधन में प्राचीन पारंपरिक ज्ञान रखने वाली विधाओं को विकसित करने के इंतजामों की शुरूआत की जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group