-
Advertisement
Sukhu Cabinet | Bureaucracy | Mukesh Agnihotri |
शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीते कल बिलासपुर में मुख्य सचिव व डीजीपी को खुले मंच से ऐसे झाडा, कि अब वो सरकार के गले की हड्डी बन गई है। अफसरशाही चाहे इससे पहले मुकेश की अनदेखी करती आ रही थी लेकिन अब तो बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गले में आकर अटक गई है। इस वक्त सुक्खू कैबिनेट की मीटिंग चल रही है,लेकिन वो भी ऐसे माहौल में जब अफसरशाही की खुलेआम बेइज्जती हुए कुछ ही घंटे बीते थे। मुकेश ने तो अपना गुब्बार निकाल लिया समोसा भी दोबारा से चर्चा में ला खडा किया लेकिन सरकार का अफसरशाही से सीधा टकराव करवा दिया। यही नहीं कर्मचारियों को भी खुले मंच से सीधी धमकी दे डाली,अब उनका क्या रुख रहता है ये भी देखने वाली बात है। खैर इस सबके बीच चल रही सुक्खू कैबिनेट के माहौल पर एक नजर जरूर डालें