-
Advertisement
सुक्खू सरकार उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे इन छात्रों को देगी रूम रेंट
रविंद्र चौधरी/ कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र जसवां-परागपुर दौरे के दौरान सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा है कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे सुखाश्रय योजना (Sukh Ashraya Yojana) के लाभार्थियों को रूम रेंट मिलेगा। सीएम ने यह घोषणा होस्टल में नहीं रह रहे विद्यार्थियों के लिए की है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देकर उनके बुढ़ापे को सुरक्षित किया, 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा देने के लिए कानून बनाया, जिसके तहत उनकी देखभाल, पढ़ाई और हॉस्टल का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि विधवाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी तथा आने वाले बजट में इसके लिए योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।इस दौरान उन्होंने ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को भी सुना।
ईको सेसेंटिव जोन बनाने के मामले पर सरकार लोगों के साथ
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पौंग बांध के साथ लगते एरिया को ईको सेसेंटिव जोन बनाने के मामले पर प्रदेश सरकार लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है, ताकि लोगों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा आने वाले समय में 100 करोड़ की योजनाएं शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सुलभ एवं प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश में पहली बार तहसील व उप-तहसील स्तर तक राजस्व लोक अदालतों का आयोजन कर अब तक 65 हजार इंतकाल के मामलों का निपटारा किया गया है। जिला कांगड़ा में लगाई गई राजस्व लोक अदालतों में 15,362 इंतकाल तथा 742 तकसीम के मामलों का निपटारा किया गया है।
पांचवीं का छात्र दूसरी कक्षा की किताब भी नहीं पढ़ पाता
सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र की उपेक्षा की जिसके चलते शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है। आज पांचवीं कक्षा का छात्र दूसरी कक्षा की किताब भी नहीं पढ़ पाता है। इसीलिए राज्य सरकार शिक्षा में सुधार के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि गांव का बच्चा जब सरकारी स्कूल में पढ़े तो वह भविष्य की चुनौतियों का मजबूती के साथ सामना करने में सक्षम होना चाहिए। राज्य सरकार इसी दिशा में कदम उठा रही है तथा इन सुधारों का परिणाम निकट भविष्य में दिखेगा।। अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी तथा क्लस्टर बनाकर संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल होगा।
परागपुर सब तहसील को तहसील बनाने की घोषणा
इस अवसर पर सीएम ने परागपुर सब तहसील को तहसील बनाने तथा कड़ोहा, चलाली, समनोली पटवार सर्किल को देहरा तहसील से परागपुर के साथ मिलाने की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने पुलिस चौकी डाडासीबा को थाना बनाने, रक्कड़ कॉलेज, कोटला बेहड़ कॉलेज तथा डाडासीबा कॉलेज में बीबीए तथा बीसीए की कक्षाएं शुरू करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नलसूना तथा कलोहा में अगले सत्र से साइंस व कॉमर्स कक्षाएं आरंभ करने के साथ-साथ चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा की।