-
Advertisement
Sukhu Govt | Breaking | Ultimatum |
हमीरपुर। डिपो संचालक समिति का वार्षिक राज्य स्तरीय अधिवेशन सोमवार को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के टाउन हॉल में हुआ। अधिवेशन में प्रदेश भर से पहुंचे डिपो संचालकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतावनी दी कि यदि 30 अप्रैल तक घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया, तो वे गोदामों से सस्ता राशन उठाना बंद कर देंगे। इससे आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। अधिवेशन से पहले समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एक बार फिर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।