-
Advertisement
Sukhu Sarkar | Information Commission | DC Kangra |
हिमाचल सरकार अब सूचना आयोग कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट कर सकती है। सुक्खू सरकार ने डीसी कांगड़ा को धर्मशाला में इसके लिए जगह देखने को निर्देश दे दिए हैं। इससे ऑफिस के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि यहां के ज्यादातर कर्मचारी आउटसोर्स पर हैं। हैरानी इस बात की है कि सूचना आयोग का शिमला में सचिवालय के साथ अपना भवन बनकर लगभग तैयार है। माना जा रहा था अगले साल मार्च तक यह तैयार हो जाएगा तो दफ्तर खलीणी में किराए के बिल्डिंग से यहां शिफ्ट होगा। मगर, इस बीच इसके धर्मशाला शिफ्ट करने की चर्चा शुरू हो गई है। सीएम सुक्खू इससे पहले वन्य प्राणी विंग कार्यालय और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट कर चुके हैं। 31 मई 2025 की कैबिनेट मीटिंग में रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण-रेरा कार्यालय भी धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी मिल चुकी है। सरकार कुछ दूसरे विभाग भी शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। तर्क दिया जा रहा है कि शिमला में आबादी के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। मगर कांग्रेस में ही अंदरखाते इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
