-
Advertisement
सुनील गावस्कर ने बताई वजह- इसलिए नहीं बन पाया टीम इंडिया के कोच
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड ( Records) बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Batsman Sunil Gavaskar) ने वर्ष1987 में इंटरनेशल क्रिकेट ( international cricket) के अलविदा कहा। इसके बाद उन्होंने एक कमेंटेटर के तौर पर अपनी पहचान भी बनाई। अपने जीवन में इतना कुछ हासिल करने के बाद एक सवाल हमेशा उठता है कि उन्होंने टीम इंडिया के कोच ( team india coach) के पद पर काबिज होने की इच्छा आखिर क्यों नहीं जताई। इस बात का जवाब भी उन्होंने खुद ही दिया है।
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं UAE में खेला जाएगा ICC T-20 वर्ल्ड कप 2021 !
एक इंटरव्यू के दौरान गावस्कर ने कहा कि- मैं क्रिकेट देखने वाला एक भयानक व्यक्ति रहा हूं। अगर मैं आउट होता, तो मैं मैच को रुक-रुक कर देखा करता था। मैं थोड़ी देर देखता, फिर चेंज रूम के अंदर जाता या कुछ पढ़ता या लेटर आदि का जवाब देने लगता। इसके बाद फिर बाहर आकर मैच देखने लगता। अगर आप कोच या सिलेंक्टर बनना चाहते हैं तो आप को मैच की हर गेंद पर नजर रखनी होती है। यही कारण है कि मैंने कभी इसके बारे में सोचा ही नहीं। उन्होंने कहा- मेरे पास कुछ लोग आया करते थे। इस समय से ज्यादा नहीं, लेकिन सचिन, राहुल द्रविड़, गांगुली, सहवाग और लक्ष्मण कह सकते हैं। मुझे उनके साथ नोट्स का आदान-प्रदान करने में बहुत खुशी होती थी। मैंने शायद कहीं उनकी थोड़ी बहुत मदद की होगी पर फुलटाइम बेसिस पर मैं ऐसा कुछ नहीं कर पाया।