-
Advertisement
एक साल में पैदा हुए बच्चों और शादियों को भी सुक्खू सरकार कर सकती है डिनोटिफाई: भारद्वाज
शिमला। हिमाचल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों को डिनोटिफाई (Denotify) करने पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी ने प्रदेश भर में मोर्चा खोल दिया है। सुक्खू सरकार ने पूर्व की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के पिछले छह महीने के निर्णयों को रिव्यू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत 500 के करीब संस्थानों को सरकार ने बंद कर दिया है। बीजेपी सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) के निर्णयों को असंवैधानिक करार देते हुए सरकार पर अफसरशाही हावी होने के आरोप लगा रही है। बीजेपी ने आज संस्थानों को बंद करने के विरोध में प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन किए और डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
यह भी पढ़ें:मिशन डिनोटिफाई: दो SDM ऑफिस, दो साइबर समेत 18 पुलिस थाने-चौकियों पर जड़े ताले
वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मंत्रिमंडल का गठन तक नहीं कर पा रही है और बिना कैबिनेट मीटिंग और समीक्षा के ही फंक्शनल हो चुके संस्थानों को बंद कर रही है। दिल्ली के हिमाचल भवन से हिमाचल में सरकार चल रही है। सरकार का बस चले तो पिछले एक साल में पैदा हुए बच्चे (Children Born in a Year) और शादियों (Marriages) को भी डीनोटिफाई कर दे। जो अफ़सर इन संस्थानों को बंद करने के आदेश दे रहें हैं। उन्हीं अफसरों ने पुर्व सरकार ने इन संस्थानों को खोलने के लिए बजट का प्रावधान किया था, जो बताता है कि सरकार बनने से पहले ही असफर सरकार पर हावी हो गए हैं।