-
Advertisement
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा की जांच करने सुरेश कश्यप पहुंचे कोलकाता
शिमला। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Former Himachal BJP President Suresh Kashyap) रविवार को कोलकाता पहुंचे जहां उन्होंने राज्य के हुगली जनपद के ग्राम- मालपहाड़पुर, तारकेश्वर में पार्टी के 3 कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की। इन
कार्यकर्ताओं को हाल में राज्य के पंचायत चुनावों (Violence During Panchayat Election in West Bengal) के दौरान पीटा गया था। पुलिस ने इस मामले में शिकायत तक भी दर्ज नहीं की। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि लोगों के साथ राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने अन्याय किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में हुई भीषण हिंसा एवं निर्दोषों की हत्या की जांच के लिए सांसदों की जांच समिति का गठन किया है। यह समिति पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रही है।
यह भी पढ़े:मणिपुर: बर्बरता मामले में एक और गिरफ्तार, चुराचांदपुर में फिर भड़की हिंसा