-
Advertisement
सुरेश कश्यप बोले- BJP कार्यकर्ता बजट के लिए 31 जनवरी तक भेजें सुझाव
शिमला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सब अपने महत्वपूर्ण सुझाव जो समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करें, लिखित रूप में अपने संसदीय क्षेत्र के प्रभारियों एवं विस्तारकों को 31 जनवरी तक भेंजे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि 25 जनवरी को पीटरहॉफ शिमला में प्रदेश पदाधिकारी बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश सह- प्रभारी संजय टंडन इस बैठक में विशेषरूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी फरवरी माह में प्रदेश सरकार के प्रस्तावित बजट को लेकर चर्चा की गई थी।
यह भी पढ़ें: शपथ लेने के बाद पंचायती राज मंत्री ने दिया जनप्रतिनिधियों को गांव के विकास का मूल मंत्र
बैठक में सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि बीजेपी सरकार में शुरू हुई अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिला है, फिर चाहे बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना हो, महिलाओं के लिए गृहणी सुविधा योजना, स्वास्थ्य की दृष्टि से हिम केयर योजना या मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना जैसी अनेकों योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने बजट (Budget) में जनता के साथ-साथ बीजेपी के समस्त कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी कार्यसमिति के सदस्यों से बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित किए हैं।