-
Advertisement
Kanguva Second Look: ‘कंगुवा’ से सूर्या का दूसरा शानदार लुक आया सामने, फैंस की धड़कनें तेज
नेशनल डेस्क। साउथ एक्टर सूर्या (Surya) की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) के मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक नवंबर में ही शेयर कर दिया था। अब मेकर्स ने फिल्म का सेकंड पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें सूर्या शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर देख कर फैंस की धड़कनें बढ़ गईं हैं। पोस्टर रिलीज होते ही फैंस (Fans) के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। डायरेक्टर शिवा की इस मूवी में एक्ट्रेस दिशा पटानी (Actress Disha Patani) की भी अहम भूमिका रहने वाली है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक दिशा का लुक शेयर नहीं किया है। बता दें कि पहले पोस्टर में सूर्या एक योद्धा की तरह नजर आए थे।
सूर्या के लुक ने फैंस को बनाया दीवाना
इस पोस्टर (Poster) में सूर्या के दोनों ही लुक बेहद शानदार हैं। सूर्या की जादुई स्क्रीन उपस्थिति और पावरफुल आंखों ने फैंस को दीवाना कर दिया है। हर प्रमोशनल कंटेंट के साथ लोगों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं। ‘कंगुवा’ की दुनिया असली होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी। ‘कंगुवा’ एक एक्शन फिल्म है, जिसका फिलहाल काम तेजी से चल रहा है। हालिया अपडेट के मुताबिक, एक्टर सूर्या ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अभी तक मूवी की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
அனைவருக்கும் இனிய பொங்கல் மற்றும் தமிழர் திருநாள் வாழ்த்துகள்!
Happy Pongal!
मकर संक्रांति शुभकामनाएँ!
ಎಲ್ಲರಿಗೂ ಸಂಕ್ರಾಂತಿ!ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು!
అందరికి సంక్రాంతి!శుభాకాంక్షలు! #Kanguva #Kanguva2ndLook pic.twitter.com/Xe1yQ89nf4— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) January 16, 2024
10 भाषाओं और 3डी वर्जन में रिलीज होगी मूवी
बताया जा रहा है कि सूर्या की मूवी 10 भाषाओं और 3D वर्जन में रिलीज होगी। वहीं, फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और ‘रॉकस्टार’ देवी श्री प्रसाद का संगीत स्कोर है। ‘कंगुवा’ को प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो ग्रीन के तले बनाया जा रहा है। मेकर्स जल्द ही फिल्म के बारे में दिलचस्प फैक्ट अपडेट करेगी जो एक्टर सूर्या के फैंस को एक्साइट करने के लिए काफी है।