-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/SuryaKumarYadav.jpg)
सूर्यकुमार यादव की सफल सर्जरी, X पर पोस्ट कर कहा- ‘मैं जल्द ही वापसी करूंगा’
नेशनल डेस्क। टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जर्मनी में सफल सर्जरी हुई है। इसकी जानकारी गुरुवार को उन्होंने खुद अपने X अकाउंट पर पोस्ट करके दी है। सूर्या ने लिखा- ‘सर्जरी (Surgery) हो गई है, मेरी फिक्र और मेरे स्वास्थ्य के लिए दुआएं करने के लिए मैं सभी का आभारी हूं, और मैं आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुश हूं कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा’।
ग्रोइन इंजरी की सफल सर्जरी
17 जनवरी को म्यूनिख में सूर्या की ग्रोइन इंजरी (Groin Injury) की सफल सर्जरी हुई। हाल ही के महीनों में यह दूसरी बार है जब सूर्यकुमार ने सर्जरी कराई है। दिसंबर में सूर्या को साउथ अफ्रीका के दौरे पर टखने में चोट आई थी। जिसके बाद उनके टखने की सर्जरी हुई। इसी बीच पता चला कि उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया भी है। इसके बाद ही वह जर्मनी चले गए। जहां उन्होंने सफल सर्जरी कराई है। बताया जा रहा है कि उन्हें रिकवर होने में अभी 1 महीने का समय लगेगा।
Surgery done✅
I want to thank everyone for their concerns and well wishes for my health, and I am happy to tell you all that I will be back very soon 💪 pic.twitter.com/fB1faLIiYT
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 17, 2024
टी20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट (Cricket) खेला है। टी 20 में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 2141 रन बनाए हैं जिसमें उनके चार शतक भी शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में वह रोहित शर्मा पांच शतक के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group