- Advertisement -
लोकसभा ने भारी हंगामे के बीच कांग्रेस (Congress) के चार सदस्यों का निलंबन वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। निलंबन रद्द किए गए सांसदों में मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास का नाम शामिल है।
बता दें कि 25 जुलाई को लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन अवमानना करने के मामले में कांग्रेस के इन चार सदस्यों को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था। वहीं, सोमवार को कांग्रेस सांसदों के निलंबन को रद्द करने के बाद महंगाई (Inflation) पर बहस शुरू कर दी।
सोमवार को सदन में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई। इसके बाद जब दोबारा कार्यवाही शुरू की गई चो विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के मुद्दे को लेकर हंगामा आरंभ कर दिया।
- Advertisement -