-
Advertisement
जोगिंदरनगर में महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने सास व पति को किया गिरफ्तार
जोगिंदरनगर के सरोहली गांव की विवाहिता सपना कुमारी की संदिग्ध मौत को लेकर मायका पक्ष की ओर से संदेह जताने पर पुलिस ने पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है। सपना की मौत के मामले में पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजनों ने चौंतड़ा चौकी में पहुंचकर धरना दिया था। इनका आरोप था कि सपना को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है। पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। मामला पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के पास जा पहुंचा। इसके बाद पति और सास पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सपना कुमारी के भाई मनीष कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर शाम 5बजे उनकी बहन सपना कुमारी का फोन आया। उसकी बात सुनकर ऐसा लग रहा था कि वह किसी तकलीफ में थी और बाद में उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। मनीष ने कहा कि जब उनकी ससुराल पक्ष में बात हुई तो उन्होंने कहा कि सपना ने जहर खा लिया है और उसे अस्पताल ले गए हैं। सपना को बैजनाथ अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने जहरीला पदार्थ निगलने से मौत की पुष्टि की। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची। आत्महत्या का मामला मानते हुए मौके पर 174 के तहत कार्रवाई हुई। इसके बाद 17 दिसंबर को पुलिस जांच से नाखुश परिजनों ने पुलिस चौकी में आकर विरोध जताया। कुछ महिलाएं बाहर धरने पर बैठ गईं जबकि कुछ लोग थाने के इर्द-गिर्द जमा हो गए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के आरोप पर 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ेः हमीरपुर के दियोट में जला रिहायशी मकान, सर्द रातों में कहां रहेगा परिवार सताने लगी चिंता
ग्राम पंचायत बदेहड़ की वार्ड सदस्या शशि कुमारी ने बताया कि सपना की मां शकुंतला देवी एक गरीब परिवार से संबंध रखती हैं और मजदूरी का काम करती है। 24 वर्षीय बेटी सपना की मौत से उन्हें आघात पहुंचा है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष छानबीन करने की मांग की है।इस मामले की जानकारी देते हुए दूरभाष पर अतिरिक्त पुलिस थाना प्रभारी जोगिंदरनगर राजेश कुमार ने बताया कि मायका पक्ष की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सपना की सास और पति को गिरफ्तार कर लिया गया है व आज उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group