-
Advertisement
ऊना में पंजाब के युवक की संदिग्ध मौत, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
Suspicious Death: ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह के जंगल (Forest) में एक युवक का शव (Youth Dead Body) खैर के पेड़ पर लटकता हुआ बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने पीरनिगाह मंदिर के पास वाले जंगल के बीच खैर के पेड़ पर एक युवक के शव को लटकते हुए पाया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को दी और मामले के संबंध में पुलिस को भी सूचित किया गया।
जानकारी मिलते ही थाना सदर प्रभारी मनोज बलिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। युवक के शव के पास पुलिस ने एक हैंडबैग भी बरामद किया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान मिला है। मोबाइल के कवर के बीच पुलिस ने एक आधार कार्ड बरामद किया यह आधार कार्ड 24 साल के नवदीप गंगर पुत्र मक्खन सिंह निवासी भोड़ा तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर (Hoshiarpur) का है। पुलिस ने इस आधार कार्ड के आधार पर संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को भी सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़े:Breaking : जुब्बल में हादसा, दो की गई जान; एक घायल अस्पताल में भर्ती-देखें वीडियो
हालांकि आधार कार्ड पर छपी फोटो काफी पुरानी लग रही है, जिसके चलते पुलिस मृतक का ही आधार कार्ड होने का भी दावा नहीं कर रही। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (Suicide) का लग रहा है। लेकिन पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद के जरिए हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी मनोज वालिया का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है