-
Advertisement
तलाक के बाद ऋतिक के घर में सुजैन: पूर्व पति और बच्चों की Pic शेयर कर बताई जिंदगी की अहमियत
मुंबई। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और सुजैन खान अपने बच्चों के लिए साथ आ गए हैं। सुजैन खान (Sussanne Khan) कुछ समय के लिए बच्चों की खातिर ऋतिक के घर रहने आई हैं। लॉकडाउन के इस समय में दोनों साथ में एक ही घर में रह रहे हैं। इस बीच दोनों के बीच की पुरानी कमेस्ट्री एक बार फिर उभर कर सामने आ रही है। तजा अपडेट के मुताबिक़ सुजैन ने एक फोटो पोस्ट करते हुए जिंदगी और उसकी अहमियत के बारे में बात की है। फोटो में ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चों के साथ खड़े दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के DA कटौती पर बोले पूर्व PM मनमोहन सिंह- इसकी जरुरत नहीं
https://www.instagram.com/p/B_Y_Z-ejHA9/?utm_source=ig_web_copy_link
इस फोटो में फोटो में ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ घर की बालकनी में खड़े हैं। उनके सामने गार्डन है और ऊपर बैकग्राउंड में बादल नजर आ रहे हैं। फोटो में बादल मूवमेंट करते दिख रहे हैं। सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पिक के कैप्शन में बताया कि फोटो में बादलों के मूवमेंट के लिए उन्होंने एक ऐप का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि मूविंग बादलों के लिए जिस ऐप का इस्तेमाल किया गया है उसका नाम पिक्सालूप है। वहीं सुजैन ने अपनी इस पोस्ट में विलियम हेनरी की कविता Leisure की चंद लाइनें पोस्ट की हैं।
https://www.instagram.com/p/B-ZpZmIHt5E/?utm_source=ig_web_copy_link
पोस्ट का मतलब कुछ ऐसा है, ‘जिंदगी क्या है, केयर से भरी हुई। हमारे पास खड़े रहने और देखने का वक्त नहीं है। प्यार से किसी चीज का कारण और हालचाल पूछने का वक्त नहीं है। इसलिए कुछ देर रुकें और निहारने का आनंद उठाएं। अपने अंदर महसूस करें, इसे अपने अंदर समाहित करें। हम सभी लोग कहीं ना कहीं जा रहे हैं, जबकि हमें पता नहीं कि हम कहां जा रहे हैं। इसी शानदार चीज को जिंदगी कहते हैं।’ इसी के साथ सुजैन ने घर में रहने और अपने लोगों की केयर करने का भी मैसेज दिया है।