-
Advertisement
स्वारघाट पुलिस स्टेशन सील, DSP सहित 50 पुलिस कर्मचारी होम क्वारंटाइन
बिलासपुर। पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित बिलासपुर के गरामोड़ा बैरियर पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वारघाट पुलिस स्टेशन सील (Swarghat Police Station Seal) कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन कर कोविड-19 सैंपलिंग की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस कांस्टेबल कुल्लू जिला का रहने वाला है, जिसका रैंडम सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) चांदपुर में भर्ती किया गया है। जबकि नैनादेवी के डीएसपी सहित लगभग 50 पुलिस कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया, जोकि स्वारघाट पुलिस स्टेशन व गरामोड़ा बैरियर पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें: कोरोना ब्रेकिंगः मंडी में BJP नेता के संपर्क में आए 12 लोग पॉजिटिव, पहले आए थे 10 केस
इनकी जगह पर बिलासपुर पुलिस लाइन से नई फ़ोर्स डिप्लोएड की गई है। यह जानकारी देते हुए बिलासपुर डीएसपी एवं जिला पुलिस प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करवा दिया गया है, जबकि अन्य स्टाफ को होम क्वारंटाइन किया गया है, होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) स्टाफ के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे। इसके साथ ही गरामोड़ा बैरियर सहित स्वारघाट पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि डीएसपी बिलासपुर (DSP Bilaspur) संजय शर्मा को डीएसपी नैनादेवी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डीएसपी नैनादेवी की रिपोर्ट नेगटिव नहीं आने तक उन्हें यह अतिरिक्त भार सौंपा गया है।