-
Advertisement
कैमरे की नजर से स्वर्णिम हिमाचल समारोह
शिमला। हिमाचल ने पूर्ण राज्य के आज 50 वर्ष पूरे किए हैं। इस अवसर पर शिमला (Shimla) के एतिहासिक रिज पर स्वर्णिम हिमाचल समारोह (Swarnim Himachal function) का आयोजन किया गया।
हिमाचल के स्वर्णिम 50 वर्ष समारोह में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने शिरकत की। साथ ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी शिमला पहुंचे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली और प्रदेश के विकास को लेकर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) वर्चुअल माध्यम से भी समारोह में नहीं जुड़ पाए। इस मौके पर हिमाचल के विकास पर आधारित लघु फ़िल्म भी दिखाई गई। साथ ही हिमाचली संस्कृति व नाटी की झलक भी समारोह में देखने को मिली।
बता दें कि इसी रिज पर 25 जनवरी 1971 को तत्कालीन पीएम स्व. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने हिमाचल को पूर्ण राज्य के दर्जे का ऐलान किया था।
हिमाचल देश का 18वां राज्य बना था। उस समय शिमला में हल्की बर्फ गिर रही थी। बर्फ के फाहों के बीच इंदिरा गांधी ने हिमाचलवासियों को यह तोहफा दिया था।