-
Advertisement
छोटे भाई के सिर पर हाथ रख 17 घंटे तक मलबे में दबी रही ये सीरियाई लड़की
तुर्की व सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद हर तरफ तबाही का मंजर है। भूकंप के मलबे में जिंदगी की तलाश जारी है। राहत व बचाव कार्य जोरों चल रहे हैं। इस दौरान कई दिल को झकझोर देने वाले मंजर सामने आए हैं। भूकंप के मलबे में 17 घंटे तक फंसी सात साल की एक सीरियाई बच्ची की तस्वीर सामने आई है,उसने भूकंप में फंसे अपने छोटे भाई के सिर पर हाथ रखा ताकि वह सुरक्षित रहे। बाद में दोनों को मलबे से निकाल लिया गया। इस तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि मोहम्मद सफा ने शेयर किया था।सफा ने अपने ट्वीट में कहा, “7 साल की बच्ची जिसने अपने छोटे भाई की रक्षा के लिए उसके सिर पर हाथ रखा, जब वे 17 घंटे तक मलबे में दबे रहे, उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है।”
The 7 year old girl who kept her hand on her little brother's head to protect him while they were under the rubble for 17 hours has made it safely. I see no one sharing. If she were dead, everyone would share! Share positivity… pic.twitter.com/J2sU5A5uvO
— Mohamad Safa (@mhdksafa) February 7, 2023
जाहिर है स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहमनमारस में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। , तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैटे और सीरिया के उत्तरी अलेप्पो शहर में सबसे अधिक लोगों की जान गई, जबकि लेबनान, इज़राइल और साइप्रस ने भी झटके महसूस किए। उधर डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ आपातकालीन अधिकारी, एडेलहेड मार्सचैंग ने कहा कि तुर्की के पास इस संकट से निकलने की क्षमता है, लेकिन मदद की मुख्य आवश्यकता सीरिया में होगी, जो पहले से ही गृहयुद्ध और हैजा फैलने के संकट से जूझ रहा है।