-
Advertisement
Hollywood में वर्षों बाद वापसी करेंगी तब्बू, Dune की प्रीक्वल सीरीज में निभाएंगी अहम किरदार
Tabu: नेशनल डेस्क। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) वर्षों बाद हॉलीवुड (Hollywood) में वापसी कर रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस को मैक्स प्रीक्वल सीरीज़ ड्यून-प्रोफेसी (Dune-Prophecy) में एक अहम किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया है। हालांकि अभी तक सीरीज की टीम ने रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। बता दें कि तब्बू इससे पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’ (Life of Pi) और ‘नेमसेक’ नाम की दो हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तब्बू का पिछला प्रोजेक्ट ‘लाइफ ऑफ पाई’ साल 2012 में रिलीज हुआ था। इस मूवी ने 4 ऑस्कर भी जीते हैं।
Godness ❤️🔥👌 pic.twitter.com/CESJqz8AdW
— 𝐓𝐡𝐞 𝐆.𝐎.𝐀.𝐓 #𝐓𝐀𝐁𝐔 (@tabu_rs) May 9, 2024
वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, तब्बू सीरीज में सिस्टर फ्रेंसेस्का (Sister Francesca) का किरदार निभाने वाली हैं। जिसकी पर्सनैलिटी काफी मजबूत, होशियार और काफी आकर्षक है। वह एक ऐसा किरदार निभा रही हैं, जो एक समय पर एक बड़े राजा से प्यार करती है और उसका लौटना सम्राट के महल के संतुलन को बिगाड़ देता है। गौरतलब है कि इस सीरीज की शुरुआत मूल रूप से साल 2019 में ड्यून द सिस्टरहुड शीर्षक के साथ हुई थी।