-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में 18 से 44 आयुवर्ग का शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ पूरा
केलांग। हिमाचल के जनजातीय ज़िला लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) में 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लिये देश व्यापी वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। यह जानकारी शनिवार को डीसी (DC) लाहुल पंकज राय ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। उन्होंने कहा कि जिले में 18 से 44 आयुवर्ग में कुल 19244 लाभर्थियों को पहली डोज़ लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस लक्ष्य (Target) को पूर्ण करने में स्वास्थ्य विभाग ने प्रसंशनीय कार्य किया है, जिसके चलते कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद लाहुल-स्पीति में इस लक्ष्य को प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट ने बढ़ाई हिमाचल में चिंता, अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि इसके लिये जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग (Administration and Health Department) के साथ जन प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा। जिले में कई इलाकों में इंटरनेट सुविधा व संचार सुविधा नहीं होने की दिक्क़तों के बावजूद आशा वर्कर ने सराहनीय कार्य करते हुए घर -घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। अब आज से अगले चरण का अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत 45 वर्ष से ऊपर के आयु के लोगों का दूसरी डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा। ये लक्ष्य आने वाले 10 दिनों में पूरे किए जाएंगे। साथ ही स्थानीय लोगों के पास कार्यरत व बीआरओ के प्रवासी श्रमिकों की टीकाकरण मुहिम को भी तेज़ किया जाएगा। पंकज राय ने बताया कि इंटरनेट समस्या के चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) में दिक्कतें आईं, लेकिन सरकार ने ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी। दुर्गम गांव तक पहुंच कर सेशन लगाया गया, जिसमें आशा, हेल्थ वर्कर, डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों व महिला मंडलों के सहयोग से शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…