-
Advertisement
हिमाचल का वो दर्दनाक हादसा जो सीसीटीवी में हुआ है कैद
मंडी। जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले तताहर गांव के पास सुपर हाई-वे पर एक टाटा सूमो चालक ( Tata Sumo driver) ने ओवरटेक करते समय दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवार ( bike rider)को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद सूमो चालक मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे ( CCTV Cameras) में कैद हो गई। हालांकि हादसे में बाइक सवार को ज्यादा चोटें नहीं आई और वह खुद ही खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद लोग बाइक सवार की मदद के लिए आगे आए और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: ससुर बन गया शैतानः बहू व पोते पर किया दराट से हमला, जमीन को लेकर था विवाद
वहीं सरकाघाट पुलिस थाना को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। बाद में सूमो चालक ने खुद ही थाने आकर अपनी गलती मान ली और दोनों पक्षों में आपसी समझौते के चलते कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। एसएचओ सरकाघाट राजेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।