-
Advertisement
कांग्रेस की सातवीं गारंटी बदली-अब सभी सरकारी स्कूलों में पहली से अंग्रेजी
शिमला। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की सातवीं गारंटी (Congress Seventh Guarantee) थी कि प्रदेश में (English Medium Schools) अंग्रेज़ी माध्यम के चार स्कूल खोले जाएंगे लेकिन विचार- विमर्श के बाद अब प्रदेश सरकार ने तय किया है कि इसकी जगह प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी पढ़ाई (English From First Class) जाएगी। ये बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही है।
पांचो राज्यों में कांग्रेस पार्टी अच्छी स्थिति में
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव ( Vidhansabha elections)हो रहे हैं। अब राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होना है। इस संबंध में सीएम सुक्खू ने कहा है कि पांचो राज्यों में कांग्रेस पार्टी अच्छी स्थिति में है। दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। दोनों ही राज्यों में बेहतरीन काम हुआ है। इसका असर सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव में होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त यह बताया कि सरकार किसकी बन रही है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति सभी राज्यों में अच्छी है। वहीं, उत्तरकाशी में फंसे 41 मजदूरों को लेकर सीएम ने कहा कि आज सभी के सुरक्षित बाहर निकल जाने की उम्मीद है। मंडी का रहने वाला विशाल भी उत्तरकाशी की टनल में फंसा हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।