-
Advertisement
नीदरलैंड्स के खिलाफ आज दो बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
बेंगलुरु। नीदरलैंड्स (Netherlands) के साथ रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। भारत अपने 8 मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच चुका है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की कोशिश कुछ खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल से पहले आराम देने की होगी।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपना आखिरी लीग मैच (Last League Match) खेलेगी। आज के मैच में भारतीय इलेवन में दो बदलाव हो सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों (Indian Pacers) ने अब तक शानदार परफॉर्मेंस किया है। तीनों गेंदबाजों के परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय टीम आसानी से मैच जीतने में सफल रही है। लेकिन आज के मैच में तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बुमराह ने अब तक लगातार 8 मैच खेले हैं।
बुमराह को मिल सकता है आराम
उम्मीद जताई जा सकती है कि बुमराह को आज के मैच में रेस्ट दिया जाए और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidhha Krishna) को मौका मिले। इसके अलावा ईशान किशन भी खेलने के लिए कतार में हैं। यदि ईशान भी आज के मैच में खेलते हैं तो फिर सूर्या को बाहर बैठना होगा।
विराट से शतकों की हाफ सेंचुरी की उम्मीद
विराट कोहली अपने 50वें शतक से एक शतक दूर हैं। ऐसे में आज कोहली के पास भारतीय फैन्स को दीपावली पर खास तोहफा देने का मौका होगा। टीम मैनेजमेंट चाह रहा होगा कि सेमीफाइनल से पहले कोहली अपना 50वां शतक पूरा कर लें, जिससे उनपर से 50वें शतक बनाने का दबाव दूर हो सके। ऐसे में उनको आराम देना आज के मैच में मुश्किल नजर आ रहा है। वैसे, भी बेंगलुरु कोहली का दूसरा घर है। आरसीबी के लिए कोहली (Virat Kohli) खेलते हैं।ऐसे में फैन्स भी चाह रहें हैं कि दिवाली के दिन कोहली शतक लगाकर धमाका करें।
क्या अश्विन खेलेंगे ?
बेंगलुरु की पिच (Pitch) बल्लेबाजों के लिए अनुकुल है। ऐसे में अश्निन का खेलना न के बराबर है।यदि अश्निन को मौका मिलता है तो फिर कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है।
संभावित टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/जसप्रीत बुमराह।