-
Advertisement
द्रविड़ बोले- हार्दिक की चोट की फिक्र नहीं, हमारे पास कई कॉम्बीनेशन
धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पांड्या को लगी चोट (Hardik Pandya Injury) से टीम इंडिया के कॉम्बीनेशन (Team Combination) को लेकर तनाव की रिपोर्ट से टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Team India Head Coach Rahul Dravid) ने शनिवार को यहां इनकार कर दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीम के पास और भी कई विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, उन्होंने माना कि हार्दिक पांड्या के होने से टीम में बैलेंस रहता है। उन्होंने कहा कि हम बेस्ट कॉम्बिनेशन को लेकर मैदान में उतरेंगे।द्रविड़ ने कहा कि हम प्रतिद्वंद्वी टीम के प्रदर्शन पर बहुत अधिक फोकस नहीं करना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बेहतरीन खेल रहे हैं। ऐसे में रविवार के मैच में बेहतरीन कॉन्टेस्ट देखने को मिलेगा।
टीम इंडिया के पास मौजूद कॉम्बीनेशन
कोच ने कहा कि वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में कुलदीप और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ब्रेकथ्रू के साथ रन रेट को रोकने में मदद की है। केएल राहुल ने पांच महीने की इंजरी के बाद लौटने पर बेहतरीन स्किल सेट और आत्मविश्वास दिखाया है। बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में शार्दूल ठाकुर का महत्वपूर्ण रोल है। वे लास्ट में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। हार्दिक के न होने पर अब तीन गेंदबाज, तीन स्पिनर (3 Pacers and 3 Spiners) के साथ जाने के भी हमारे पास कॉम्बीनेशन उपलब्ध हैं। सूर्य कुमार यादव ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेला है। ईशान भी लेफ्ट हैंड से बेहतर कर सकते है। ऐसे में स्थितियों के तहत ही मैदान में उतरेंगे।
यह भी पढ़े:न्यूजीलैंड से भारत ने खाए हैं जख्म, टेंशन में रोहित शर्मा; धर्मशाला में क्या होगा?
ठंड और ड्यू फैक्टर का रहेगा अहम रोल
धर्मशाला मैदान में ठंड भी काफी है, साथ ही ड्यू फैक्टर भी होगा। ऐसे में टीमें टॉस जीतने पर डिफेंड करना पसंद करती हैं। धर्मशाला (Dharamshala) में चेस भी हुआ है और नीदरलैण्ड ने स्कोर बचाया भी है। दोनों के लिए कंडीशन सही है।
जरूरी नहीं कि हर बार 300+ बने
ऑस्ट्रेलिया के एवरेज रेटिंग लो विकेट की शिकायत पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि 300+ स्कोर हो रहे हैं, तो वह भी सही नहीं है। हर बॉल में चौके और छक्के का महत्व नहीं है। उसके लिए टी-20 है। वनडे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों में महत्वपूर्ण मुकाबला देखने को मिलना चाहिए। बड़े मैचों में भी छोटे स्कोर बनते हैं। कई बार विकेट अच्छा खेलती है तो 350 प्लस स्कोर भी बनते हैं।