-
Advertisement
टीम इंडिया के उपकप्तान रहाणे ने महिला टीम को टेस्ट मैच से पहले दिए टिप्स
टीम इंडिया (Team India) के दोनों वर्जन यानी महिला व पुरूष टीम इस वक्त इंग्लैंड (England) दौरे पर हैं। भारतीय महिला टीम सात साल के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इस माह की 16 तारीख को खेला जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच (Test Match)से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने महिला टीम के खिलाड़ियों को कुछ टिप्स (Tips) दिए। इसमें शरीर के पास खेलना, मानसिक पहलू पर काम करना और छोटे लक्ष्य बनाना शामिल बताए जा रहे हैं। रहाणे टीम इंडिया की तरफ से इस वक्त सिर्फ टेस्ट मैचों में ही खेलते हैं। विदेशी धरती पर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्हें चैंपियन बल्लेबाज कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित-इन्हें मिला मौका
बताया जा रहा है कि रहाणे से महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने बल्लेबाजों के लिए एक सत्र का आग्रह किया था। चूंकि सात साल बाद महिला टीम (Mahila Team) टेस्ट खेल रही हैं तो कोच (Coach)को लगा कि सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहाणे के साथ सत्र उपयोगी होगा। कहा जा रहा है कि जब दोनों टीमें मुंबई में क्वारंटाइन पर थी, तब इसका आयोजन किया गया था। इस दौरान महिला टीम की कप्तान (Mitali Raj)मिताली राज, उप कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और सभी बल्लेबाजों ने रहाणे से टेस्ट बल्लेबाजी के बारे में बात की। याद रहे कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम ब्रिस्टल के काउंटी मैदान में 16 जून से टेस्ट मैच खेलेंगी।