-
Advertisement
टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया हेड कोच, BCCI जल्द जारी करेगा विज्ञापन
BCCI: टीम इंडिया जून के महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup)के लिए तैयार है। इसके लिए भारतीय स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच एक अपडेट सामने आई है। जिसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने बताया कि टीम इंडिया को जून के बाद नया हेड कोच(Head Coach) मिल सकता है। जय शाह ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही एक नए कोच के लिए विज्ञापन जारी करेगा। दरअसल इस वक्त राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच(Head coach of Team India) हैं, लेकिन उनका कार्यकाल जून तक का है। ऐसे में टीम इंडिया अभी से ही हेड कोच की तलाश में लगी हुई है, ताकि समय से इस पद के लिए किसी सही व्यक्ति को चुना जा सके।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
राहुल का कार्यकाल केवल जून तक
बीसीसीआई सचिव ने कहा कि राहुल द्रविड़( Rahul Dravid) का कार्यकाल केवल जून तक है। इसलिए यदि वह आवेदन करना चाहते हैं, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों, जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच का चयन नए कोच के सलाह के बाद किया जाएगा। शाह ने विदेशी कोच की संभावना से इनकार नहीं किया और इस मुद्दे को लेकर कुछ खास जवाब नहीं दिया। उन्होंने संकेत दिया कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए बोर्ड अलग-अलग कोचों पर विचार करने की संभावना नहीं है। यह फॉर्मूला इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और यहां तक कि पाकिस्तान जैसे बोर्डों द्वारा अपनाया गई है। शाह ने पुष्टि की है कि नए कोच को लंबी अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा और वह शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए काम करेंगे।