-
Advertisement
INDvsBAN 2nd Test: टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट, 2-0 से जीती सीरीज
India won the Kanpur test: भारत व बांग्लादेश (INDvsBAN) के बीच कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए। विराट कोहली 29 रन पर नाबाद रहे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।
Yashasvi Jaiswal registers back to back fifties as #TeamIndia complete a successful chase in Kanpur 👏👏
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TKvJCkIPYU
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को कानपुर टेस्ट( Kanpur test) जीतने के लिए 95 रन का टारगेट मिला था। बांग्लादेशी टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को बांग्लादेश ने 26/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। टीम की ओर से शादमान इस्लाम ने 50 और मुश्फिकुर रहीम 37 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप को मिला।
2⃣-0⃣
A memorable Test Victory 🙌#TeamIndia win the 2nd Test by 7 wickets and win the series 👏👏
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kxvsWxlNVw
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
सोमवार को भारत ने पहली पारी 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा था। बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा था, जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। ऐसे में मैच लगभग ड्रॉ माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने चौथे दिन मुकाबले की पूरी तस्वीर पलट कर रख दी।
-पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group