-
Advertisement
वरमाला पहनाते ही दूल्हे ने कह दी कान में ऐसी बात- दुल्हन की आंखों से निकले आंसू -देखें वीडियो
सोशल मीडिया के इस युग में कौन सी बात है जो किसी से छिपी हो। अब तो हर कुछ सामने आ जाता है। ये वीडियो भी कुछ इसी तरह का है। शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन फूट-फूटकर रो रही है। ये सारा माजरा उस वक्त का है जब वरमाला की रस्म निभाई जा रही थी। दूल्हे (Groom)ने कुछ ऐसा बोल दिया कि दुल्हन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
यह भी पढ़ें- कौए और इंसान में गजब की दोस्ती, स्मोकिंग करते खींच डालीं छह हजार तस्वीरें
वीडियो देखकर पता चलता है कि विवाह से जुड़ी रस्में पूरी की जा रही हैं। वरमाला पहनाते ही दूल्हा धीरे से दुल्हन (Bride) के कान में ऐसी बात कहता है कि वो फूट- फूटकर रो पड़ती है। वीडियो में दिख रहा है कि वरमाला (Jaimala) पहनाते ही दूल्हा धीरे से दुल्हन के करीब पहुंचा और कान में कहा, तुमने मेरा सपना सच कर दिया। दूल्हे के मुंह इतना सुनते ही खुशी से दुल्हन के आंसू निकल आते हैं। इससे पहले दोनों एक.दूसरे को चूम कर अपने प्यार का इजहार करते हैं। दूल्हा.दुल्हन का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर wedabout नाम के पेज पर अपलोड किया गया है।