- Advertisement -
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के दौरान के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। आज ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने वरमाला के दौरान सबके सामने एक नहींए बल्कि दो बार दूल्हे (Groom) को थप्पड़ माराए जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैए जिसमें दूल्हे रविकांत अहिरवार अपनी दुल्हन रीना को माला पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैंए यहां तक कि मेहमान और रिश्तेदार भी उनकी जोश अफजाई कर रहे हैं।
Bride slaps groom twice, storms off stage in UttarPradesh's Hamirpur pic.twitter.com/ux8EHXCatl
— शुद्ध गरीब 🏹 (@ShuddhGarib) April 19, 2022
अचानक दुल्हन ने दूल्हे को दो बार थप्पड़ मारा और वहां से चली गई] जिससे दूल्हा और मेहमान स्तब्ध रह गए। सूत्रों ने बताया कि दुल्हन इस बात से परेशान हो गई थी कि दूल्हा शराब ( Wine) के नशे में थाए जिसके बाद उसने एक शराबी (Drunker) से शादी करने से इनकार कर दिया। बाद में दूल्हा और दुल्हन के परिवारों ने हस्तक्षेप किया और दुल्हन को मना लिया, जिसके बाद वह आखिरकार उस आदमी से शादी करने के लिए तैयार हो गई, जिसे उसने सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारा था।
..आईएएनएस
- Advertisement -