-
Advertisement
RBI जल्द AePS के नए नियम करेगा लागू, क्या होगा इसका फायदा? यहां जानें
AePS: नेशनल डेस्क। दुर्गम क्षेत्रों में बैंक या ATM की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण वहां आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम लागू किया जाता है। इसका मतलब है कि व्यक्ति आधार कार्ड की मदद से ही पैसे निकाल सकते हैं। जिन क्षेत्रों में बैंक शाखाएं नहीं है। उन क्षेत्रों के लोगों के लिए यह Aadhaar-Based Payment System एक वरदान साबित हुआ है, क्योंकि अब बैंक इनके पास ही आ गए हैं। इन्हे बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं हैं। लेकिन इस आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में फ्रॉड की बहुत संभावनाएं रहती हैं। जिसको लेकर RBI नए नियम लागू करने जा रहा है। यह नियम सभी बैंकों को मानने ही पड़ेगें। हाल ही में RBI के गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय बैंक AePS (Aadhaar Enabled Payment System) लेनदेन को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है और RBI (Reserve Bank of India) जल्द ही इसे लेकर एक गाइडलाइन भी जारी करेगा। RBI के नए नियमों से ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों पर रोक लगने की संभावना है।
AePS के क्या हैं फायदे……..
ग्राहकों को घर बैठे-बैठे बैंकिंग (Banking) सेवाएं मिल रही है। व्यक्ति को पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड, पासबुक और अकाउंट नंबर (Account Number) की जरूरत नहीं होती है। केवल आधार नंबर और बायोमेट्रिक डिटेल से ही आप पैसे निकाल सकते हैं। दुर्गम इलाकों में कैश पहुंचना आसान हो जाता है। इसके अलावा आप किसी भी सरकारी संस्था से बैंक पेमेंट हिस्ट्री हासिल कर सकते हैं। ये मुफ्त सुविधा है।
AePS से पैसे कैसे ट्रांसफर करें…..
आपको अपने मोबाइल में AePS सर्विस प्रोवाइडर ऐप डाउनलोड करना है। उसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें और मनी ट्रांसफर (Money Transfer) ऑप्शन चुनें। बाद में आधार नंबर और बैंक अकाउंट दर्ज करें। जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसका आधार और बैंक डिटेल दर्ज करें। याद रहे जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं, उसके आधार नंबर और बैंक की डिटेल होनी चाहिए। बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट और रेटिना की डिटेल होनी चाहिए।