-
Advertisement
ठंड का सितम, अलाव का सहारा
कुल्लू। जिला में बीते दिनों ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी (Snowfall) के चलते ठंड बढ़ गई है। कड़ाके की सर्दी के चलते लोगों को सुबह शाम घरों से बाहर निकलने मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बाजार सुबह देरी से खुल रहे हैं और शाम को जल्दी बंद हो रहे हैं। तापमान माइनस डिग्री पहुंचने से लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। ऐसे मे सबसे ज्यादा दिक्कतें मजदूरों को आ रही हैं, जिससे एक तरफ ठंड की मार दूसरी तरफ काम ना मिलने से परेशान हो रहे हैं। वहीं जिला में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव व चाय की चुस्कियों का साहरा ले रहे हैं। स्थानीय युवक करण ने बताया कि कुल्लू (Kullu) जिला में दिसंबर माह में सर्दी सितम ढा रही है। लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।