-
Advertisement
हिमाचल: शून्य से लुढ़ककर जमाव बिंदु तक पहुंचा तापमान, झीलों में जमा पानी
लाहुल। हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में इन दिनों तापमान शून्य से नीचे लुढ़ककर जमाव बिंदु तक पहुंच गया है। जिसके चलते जिला की कई झीलों का पानी जम गया है। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ पिघलने की रफ्तार थम गई है और निचले इलाकों में बहने वाली नदी-नालों का जलस्तर भी घटने लगा है।
यह भी पढ़ें: इटली की फेमस रेसिया झील के नीचे बसा था गांव, नेटफ्लिक्स पर भी बन चुकी है सीरीज
लाहुल-स्पीति जिला के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान माइनस 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। जिस कारण चंद्रताल, दीपक ताल और सूरज ताल झील जम गई हैं। प्रशासन द्वारा आशंका जताई जा रही है कि आगामी दिनों में इस ठंड का असर विद्युत उत्पादन पर पड़ सकता है और निचले इलाकों में पेयजल संकट की समस्या भी आ सकती है। इसके अलावा मनाली-लेह मार्ग और मनाली-रोहतांग मार्ग पर भी पानी जम सकता है। वहीं, एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने एडवाइजरी जारी कर मार्ग पर दोपहर को सफर करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पानी जमने से वाहनों के फिसलने का बहुत खतरा है, इसी के चलते वाहन चालकों को दोपहर को सफर करने को कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group