-
Advertisement
हिमाचल में कल से शुरू हो रही टेट परीक्षाएं, शिक्षा बोर्ड ने बनाए 136 परीक्षा केंद्र
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) कल की ओर से आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट (TET) कल यानी 24 जुलाई से शुरू होने जा रही है। शिक्षा बोर्ड ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 136 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके साथ ही सभी केंद्रों के अधीक्षक, उपाधीक्षक व स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। बता दें कि कल से शुरू हो रही टेट परीक्षाएं (TET Exam) आगामी 13 अगस्त तक चलेंगी। 24 जुलाई यानि रविवार को दो विषयों की परीक्षा होगी। इसमें सुबह के समय 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी, जबकि सायंकालीन सत्र दो बजे से साढ़े चार बजे तक शास्त्री टेट होगा।
यह भी पढ़ें:श्रीबालाजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं जीएनएम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में छाईं
वहीं जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr Suresh Kumar Soni) ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों में सामग्री यानि उतर पुस्तिकाएं एवं प्रश्नपत्र भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि टेट की इस परीक्षा के लिए कुल 48 हजार 344 आवेदन आए थे। जेबीटी टेट, शास्त्री टेट, टीजीटी नान मेडिकल, एलटी टेट, टीजीटी आर्ट्स टेट, टीजीटी मेडिकल टेट, पंजाबी टेट व उर्दू टेट शामिल हैं। टीजीटी आर्ट्स टेट में 18 हजार 625, जेबीटी में 8512, पंजाबी में 242, टीजीटी नान मेडिकल में 7922, एलटी में 4898, शास्त्री में 1992, उर्दू में 18 व टीजीटी मेडिकल में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 6135 आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं।
पूरी डेटशीट यहां देखें
जेबीटी अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 24 जुलाई को सुबह 10:00 से 12:30 तक होगा। इसी तरह से शास्त्री टेट इसी दिन दोपहर 2:00 से 4:30 तक होगा। जबकि टीजीटी नान मेडिकल 31 जुलाई को सुबह 10:00 से 12:30 तक तथा एलटी टेट 2:00 से 4:30 तक होगी। इसी तरह से टीजीटी आर्ट्स टेट 7 अगस्त को सुबह 10:00 से 12:00 तकए टीजीटी मेडिकल टेट 2:00 से 4:30 तकए पंजाबी टेट 13 अगस्त को सुबह 10 से 12:30 तक तथा उर्दू टेट 2:00 से 4:30 तक होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…